आम आदमी की दुखती नब्ज-`पेट्रोल`, बूंद-बूंद की कीमत समझनी है तो जरूर देखें ये Video
Feb 19, 2021, 14:54 PM IST
देश में पेट्रोल (Petrol) की कीमतें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. इस दौरान सोशल मीडिया (Social Media) पर तरह-तरह के मीम्स सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक Video सामने आया है जिसको देखने के बाद हंसे बिना नहीं रह सकते हैं. आप देख सकते हैं कि एक शख्स Car में तेल भरवा रहा है. अब जैसे ही पंप का कर्मचारी पेट्रोल का नोजल हटाने लगता है, वैसे ही वो नोजल को अपने हाथों में थाम लेता है और पाइप में रखी एक-एक बूंद को अपनी टंकी में टपकाने की कोशिश करता है. इस video पर लोग मजेदार कमेंट्स दे रहे हैं.