Petrol Diesel Price: GST के दायरे में आ सकता है पेट्रोल -डीजल, जानें कितना होगा सस्ता
Jun 28, 2022, 13:20 PM IST
जल्द ही देश में पेट्रोल-डीजल के दाम कल्पना से परे सस्ते हो सकते हैं. लेकिन ये कैसे संभव होगा....आइये बताते हैं आपको इस वीडियो में भारत में जीएसटी लागू हुए पांच साल हो चुके हैं. 28 और 29 जून को GST काउंसिल की चंडीगढ़ में बैठक है और इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले पीएम के आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन विवेक देबरॉय ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल किए जाने की संभावना जताई है. विवेक देबरॉय ने इस बात की वकालत की है कि अगर पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को जीएसटी के दायरा में लाया जाए तो बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाई जा सकती है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी कह चुके हैं कि पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाकर केंद्र सरकार को खुशी होगी, लेकिन राज्य ऐसा नहीं चाहते है. राज्य सरकार को डर है कि अगर पेट्रोल-डीजल और शराब को जीएसटी के दायरे लाया गया तो उनका खजाना खाली हो जाएगा.