सड़क पर बिखरी लाखों बोतल शराब, लोगों की टपकी लार...वीडियो हो रहा वायरल
प्रदीप कुमार राघव Mon, 02 Dec 2024-11:38 pm,
Fatehpur Viral Video: फतेहपुर के खागा कोतवाली के नेशनल हाईवे-2 पर की ब्राड्स की शराब ले जा रही एक पिकअप वैन का टायर फट गया, जिससे पिक वैन पलट गई और उसमें लदी लाखों बोतल शराब सड़क पर फैल गई, जिसे देख लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहुंच कार्रवाई शुरू की. शराब आबकारी गोदाम से ठेकों पर सप्लाई के लिए जा रही थी.