सुअर को हल्के में लेना भालू को पड़ गया भारी, साथी ने ऐसे सिखाया सबक
Oct 19, 2022, 16:36 PM IST
Funny Animal Fight: सोशल मीडिया पर एक भालू और सुअर की लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सुअर बाड़े में है और जाली के दूसरे तरफ से एक भालू वहां आ जाता है. भालू ने सुअर को हल्के में लेकर उसपर हमला कर दिया लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि भालू की सिट्टी पिट्टी गायब हो गई. देखिए ये मजेदार वीडियो....