सुअर ने दिया अद्भुत बच्चे को जन्म,बच्चे के सिर पर सूंड जैसी आकृति
Nov 03, 2022, 18:40 PM IST
Kaushambi: कौशांबी जिले में सुअर ने एक अदभुत बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के सिर पर सूंड जैसी लंबी आकृति बनी हुई है. अदभुत बच्चे के जन्म की सूचना जैसे ही लोगो को मिली, उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. वहीं ग्रामीण इसे भगवान का चमत्कार मान कर अनोखे बच्चे की पूजा पाठ करने में जुट गए.