Ambulance Viral video सरकारी एंबुलेंस से बिजनेस चला रहा, निकला जूते चप्पल का ढेर
Feb 24, 2023, 12:00 PM IST
Ambulance Helpline : एंबुलेस मरीजों के लिए जान बचाने में वरदान से कम नहीं है. लेकिन अगर एंबुलेंस से कोई ड्राइवर अपना घरेलू बिजनेस चलाने लगे तो क्या होगा. पैसे के लालच में एक एंबुलेंस चालक बिजनेस चला रहा था. एंबुलेंस की जांच हुई तो उसमें जूते चप्पलों से भरे बोरे निकले. राजस्थान के दौसा का ये वीडियो वायरल है.