पीलीभीत में ठेकेदारी प्रथा हावी, भुगतान न करने पर ग्राम प्रधान के बेटे को पीटा, देखें VIDEO
Nov 18, 2022, 22:18 PM IST
पीलीभीत की पूरनपुर ब्लॉक परिसर में प्रधान पुत्र को ठेकेदार ने जमकर पीटा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, पूरनपुर में इन दिनों ठेकेदारी प्रथा हावी है. ठेकेदार घटिया सामग्री लगाकर ग्राम प्रधानों से शीघ्र भुगतान कराने का दबाव बनाते हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला देखने को मिला. अजीतपुर विला की ग्राम प्रधान मीरा देवी के बेटे अर्पित का आरोप है कि गांव की स्वच्छता को लेकर रुपया आया है. वहीं, ठेकेदार गांव में कराए गए इंटरलॉकिंग का 5 लाख 80 हजार रुपये के भुगतान के लिए दबाव बना रहे थे. अर्पित का आरोप है कि यह पैसा गांव के विकास के लिए आया है. ऐसे में इसी पैसों से इंटरलॉकिंग का भुगतान करने को कह रहे थे. मना करने पर सहायक विकास अधिकारी के दफ्तर पर मारपीट की. जान से मारने की धमकी भी दी.