Video: जब कुत्तों से हुआ बाघ का सामना, देखिए कैसे दुम दबाकर भागा?
Sun, 29 Nov 2020-10:00 pm,
पीलीभीत के मांधोटांडा थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बाघ खेतों में घुस आया. शेर के रिहायशी इलाके में घुसते ही गांव के कुत्तों ने उस पर भोंकने लगे. कुछ कुत्तों ने उसे खदेड़ा भी, लेकिन बाघ तो बाघ उसने भी पलटवार करते ही कुत्तों को बता दिया कि बाघ, बाघ होता है. देखिए वीडियो...!