Pilibhit Fire Video : दिवाली पर आतिशबाजी के बीच दुकान में लगी भीषण आग
Oct 24, 2022, 23:36 PM IST
पीलीभीत की घनी आबादी रंगीलाल चौराहे पर एक डेकोरेशन की दुकान में आग (Pilibhit Fire) लग गई. आग इतनी भयानक है कि उसने बराबर में बनी स्पेयर पार्ट की दुकान को भी अपनी जद में ले लिया. बताया जाता है कि पूजा के दीये से ये आग लगी.