Pilibhit video: पीलीभीत में भारी बारिश ने बहाया पुल, शारदा नदी दिखी पूरे उफान में
एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पीलीभीत में भारी बारिश के चलते शारदा नदी में बनी रेल की पुलिया पानी के साथ बहा गई. लेकिन रेल की पटरियां हवा में ही टंगी रह गई. इस वीडियो में हम देख सकते है कि ग्रामिणों को आने जाने की कितनी मुश्किलें हो रही है.