Pilibhit News: पीलीभीत SDM बैठक में जमीन पर ही बैठे, वीडियो हो रहा वायरल
Pilibhit SDM Viral Video: महिलाओं को समान अधिकार की बात कही जाती है लेकिन जब-तब भेदभाव के मामले सामने आ ही जाते हैं. ताजा मामला देखने में आया पीलीभीत से... यहां राशन कोटे की खुली बैठक में महिलाओं को जमीन पर और पुरुषों के लिए कुर्सी पर बैठने का इंतजाम किया गया था. बैठक में जब sdm आये तो इस व्यवस्था को देखकर भड़क गए और खुद भी महिलाओं के साथ जमीन पर ही बैठ गए.