Pilibhit tiger: थम गईं सांसें...., टाइगर के एकदम पास से निकाल ले गया बाइक
Pilibhit tiger: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक टाइगर सड़क पर खड़ा था तभी सामने से आये बाइक सवार ने रुकने की ज़हमत नहीं उठाई और टाइगर के पास से निकल गया वीडियो में एक महिला पीछे बैठी है.