Ghaziabad News: फिर पिटबुल के हमले का वीडियो सामने आया, 15 साल के बच्चे को किया घायल
Ghaziabad Pit Bull Attack Video:गाजियाबाद में एक बार फिर पिटबुल कुत्ते का कहर देखने को मिला, यहां 15 वर्षीय बच्चे को पिटबुल ने काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. पिटबुल के काटने का सीसीटीवी भी सामने आया है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरीके से पिटबुल नाबालिग बच्चे पर हमलावर होकर लगातार काटे जा रहा है. घर में घुसने के दौरान भी पिटबुल बच्चे का पीछा छोड़ते हुए नजर नहीं आ रहा.