WATCH VIDEO घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर Pitbull का हमला, मासूम को बनाया निशाना
Jun 17, 2023, 15:18 PM IST
Pitbull Dog ka Hamla : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे घर के बाहर खेल रहा था, तभी पिटबुल आ जाता है. इसे देख बच्चे भागने लगते हैं. इस पर पिटबुल ने एक मासूम बच्चे को दौड़ाकर पकड़ लिया. इसे देख पास में खड़ी एक महिला बचाने को भागी. आसपास के लोग भी दौड़े. हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे को बामुश्किल बचाया जा सका.