Jhansi Pitbull Video: पिटबुल ने सांप को दांतों से चबाकर मार डाला, बगीचे में खेल रहे बच्चों की बचाई जान
Jhansi/Abdul Sattar: झांसी के रक्सा इलाके में एक बंगले में घुसे सांप को बंगला मालिक के पालतू पिटबुल ने अपने दांतों से चबा- चबाकर मार डाला. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. दरअसल बगीचे में बच्चे खेल रहे बच्चों ने जैसे ही वहां सांप देखा वो जोर-जोर से शोर मचाने लगे. उनकी आवाज सुनकर वहीं बंधे पिटबुल ने अपनी रस्सी तोड़ डाली और सांप पर आक्रमण कर दिया. पिटबुल ने सांप को अपने मुंह में पकड़ा और चबा-चबाकर उसे मार डाला. इस अनोखी घटना का वीडियो अब तक जिसने भी देखा है वह कुत्ते की वफादारी की तारीफ कर रहा है.