Pithoragharh News: भरभरा कर गिरी पहाड़ी, कैमरे में कैद वाकया दिल की धड़कनें बढ़ा देगा ये वीडियो
Pithoragarh Dharchula Landslide Video: पिथौरागढ़ के धारचूला तहसील के जुम्मा गांव को जोड़ने वाली सड़क पर पहाड़ी दरकने की वजह से बंद हो गई. इस दौरान इस सड़क पर कोई आवाजाही नही हो रही थी नही तो बड़ा हादसा हो सकता था. पहाड़ी से हुए भूस्खलन की डरावने तस्वीर राह से गुजर रहे लोगों ने अपने मोबाइलों में कैद कर ली. बता दें कि सड़क बंद होने से जुम्मा गांव के ग्रामीणों का तहसील मुख्यालय से संपर्क कट गया है.