Pithoragarh News: पहाड़ी से गिरा विशालकाय पत्थर जेसीबी से टकराया, देखिये फिर क्या हुआ
Pithoragarh Landslide Live Video: पिथौरागढ में धारचूला इलाके के नारायणपुर में भूस्खलन से बाधित हुई सड़क से मलबा हटाने के दौरान रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा हो गया. यहां अचानक ही पहाड़ी से विशालकाय पत्थर गिरा और काम पर लगी जेसीबी मशीन से टकरा गया. अचानक हुए इस हादसे को देख वहां काम पर लगे जेसीबी ऑपरेटर और दूसरे लोग जान बचाकर भागे. देखें रीढ़ की हड्डी में सिरहन पैदा कर देने वाला वीडियो.