Platform Ticket Price Hike: बढ़ गए प्लेटफार्म टिकट के चार्ज, जानिए किन 13 स्टेशनों पर देना होगा 3 गुना ज्यादा पैसा...
Oct 02, 2022, 14:25 PM IST
Platform Ticket Price Hike: दशहरे के बाद जल्द ही दिवाली और छठ के त्योहार आने वाले हैं. ऐसे में जाहिर सी बात है कि रेलवे स्टेशन पर आने जाने वालों की भीड़ भी जुटेगी. अब इस भीड़ में कोई हादसा ना हो इसलिए रेलवे प्रशासन ने भीड़ को कम करने का एक एक तरीका अपनाया है. तरीका ये है कि अब से उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन के साथ ही कुल 13 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट का रेट दस रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया. सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि रविवार से नई दर लागू कर दी जाएगी, जो पांच नवम्बर तक लागू रहेगा. प्लेटफॉर्म टिकट का नया रेट लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के लखनऊ चारबाग, वाराणसी जंक्शन, अयोध्या जंक्शन कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव में भी लागू किया गया है.