Viral Video: हर जगह जग रही सनातन की अलख, संस्कृत में क्रिकेट मैच की कमेंट्री का वीडियो वायरल
Cricket Commentary in Sanskrit: हिन्दुस्तान बदल रहा है. राम मंदिर निर्माण के साथ पूरे देश में सनातन का अलख जगता हुआ दिखाई दे रहा है. लोगों का सनातन धर्म और दुनिया की सबसे पुरानी भाषा मानी जाने वाली संस्कृत के प्रति भी लगाव देखने को मिल रहा है. संस्कृत में क्रिकेट कमेंट्री का यह वीडियो इस बात की मिसाल है.