होली खेलने के बाद अगर आपके चेहरे पर हो जाए एलर्जी ! काम आएंगे यह घरेलू नुस्खे
Mar 06, 2023, 11:46 AM IST
होली ( Holi) आने में बस अब कुछ दिन बाकी है. होली रंग रंगों का त्योहार है और साथ ही साथ खुशियां भी लेकर आता है., लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिनको होली के रंग और गुलाल( colours) उनके चेहरे पर बिल्कुल भी सूट नहीं करते हैं. ऐसे में इस होली आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. चलिए जानते हैं कैसे बचें होली के रंगों से होने वाले इस एलर्जी से देखिए वीडियो...