PM Kisan Samman Nidhi: अगर खाते में नहीं आई है 11वीं किस्त तो जरूर कर लें ये काम
Jun 21, 2022, 14:02 PM IST
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त जारी हुए करीब तीन हफ्ते हो चुके हैं लेकिन अगर आपके खाते में अभी भी पैसे नहीं आए हैं तो इसका बड़ा कारण केवाईसी नहीं कराना भी हो सकता है. इसके अलावा सरकार द्वारा जारी किए हेल्पलाइन नंबरों पर भी आपके खाते में पैसे नहीं आने की वजह जान सकते हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त के तहत 10 करोड़ किसानों के खातों में कुल 21 हजार करोड़ रुपये भेजे हैं. जिन लोगों को पिछली बार पैसे मिले थे, लेकिन इस बार नहीं मिले हैं तो वो हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर अपने खाते का अपडेट ले सकते हैं.