Asian Games 2023: एशियाड में भारत के 100 पदक जीतने पर पीएम मोदी का पुराना भाषण क्यों हुआ वायरल
PM Modia 10 Years Old Speech Viral: एशियन गेम्स 2023 में भारत ने पदकों की जीत का शतक लगा कर इतिहास रच दिया है. हर तरफ भारत की इस उपलब्धि की तारीफ हो रही है. पीएम मोदी ने भी खिलाड़ियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और 10 अक्टूबर को उनका स्वागत करने की बात कही है. वहीं इस बीच पीएम मोदी का वर्ष 2013 में दिया गया 10 साल पुराना भाषण वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने भारत में खेलों की खराब स्थिति पर चिंता जताई थी. नरेंद्र मोदी ने यह भाषण बतौर मुख्यमंत्री पुणे के एक कॉलेज में दिया था.