PM Modi 72nd Birthday Video: पीएम मोदी ने किया चीतों का स्वागत देखिए कैसे पिंजरे से आजाद किए `अफ्रीकी तोहफा`
Sep 17, 2022, 12:11 PM IST
PM Modi 72nd Birthday Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 72वें जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के श्योरपुर जिले में स्थिक कूनो पार्क (Kuno Park) में 8 अफ्रीकी चीतों को देश वासियों के लिए समर्पित किया. जल्द ही देश के लोगों को अफ्रीकी चीतों (African Cheetah) का दीदार करने को मिला. 8 अफ्रीकी चीतों को एक खास विमान से भारत लाया. देखिए पीएम मोदी की खास वीडियो...