PM Modi Birthday Special: जानें पीएम मोदी के परिवार में कौन-कौन लोग हैं और वे क्या करते हैं
Sep 17, 2022, 09:39 AM IST
PM Modi Family and Relatives: आपने अपने आस पास ही देखा और सुना होगा कि जब कोई मुखिया, वार्ड पार्षद या विधायक बन जाता है तो उसके रिश्तेदार भी खुद को विशेष समझने लगते हैं. धौंस दिखाने लगते हैं. नाजायज कमाई करने लगते हैं, लेकिन चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री और अब दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद पर आसीन रहने वाले नरेंद्र मोदी के परिवार के सदस्य और रिश्तेदार आज भी अपनी पुरानी जिंदगी गुजार रहे हैं. वे किसी लाइमलाइट में नहीं रहते और सीधा-सादा जीवन बिता रहे हैं. 17 सितंबर 1950 को जन्मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइये उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं कि पीएम मोदी के परिवार में कौन-कौन हैं और वे क्या-क्या करते हैं.