Demonetisation: 8 नवंबर की रात PM Modi के इस भाषण ने उड़ा दी थी नींद, देखिए यादगार Video...
Nov 08, 2022, 12:00 PM IST
Demonetisation: 8 नवंबर साल 2016 की रात पीएम मोदी जनता के सामने आएं और अपना संबोधन दिया. इसी संबोधन में उन्होंने घोषणा की थी कि उस दिन रात 12 से चलन में चल रहे 500 और 1000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर कर दिया जाएगा. नोटबंदी के 6 साल पूरे होने पर आज इस वीडियो को देख लोगों को वो दौर याद आ रहा है.