PM Modi: `राम राम भाईयों` वाले अंकित के साथ पीएम मोदी ने की सफाई, वीडियो हुआ वायरल
Oct 01, 2023, 14:34 PM IST
PM Modi with Ankit Baiyanpuria: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार 01 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अंकित के साथ वीडियो शेयर कर लिखा, ''आज, जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी वही किया! केवल स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है। यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है!''