देश में ही हैं मॉरीशस-मालदीव से खूबसूरत बीच, देखें पीएम मोदी के लक्षद्वीप टूर का खूबसूरत वीडियो
PM Modi Lakshdweep Tour Video: प्रधानमंत्री ने बीते दिनों ने लक्षद्वीप के टूर पर गए थे. जहां उन्होंने स्नॉर्कलिंग कर समंदर में गोता लगाने का मजा लिया और बीच पर सुबह की सैर भी की. पीएम मोदी ने अपनी इस शानदार और खूबसूरत यात्रा का वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रहा है.