PM Modi Animal Love: पीएम मोदी का मोर के साथ ऐसा लगाव, क्या आपने देखा है प्रधानमंत्री का ये वीडियो
PM Modi Animal Love: यह वीडियो पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में उनका प्रकृति और पशु प्रेम साफ दिखाई दे रहा था. वीडियो में प्रधानमंत्री अपने आवास के लॉन में मोर को दाना खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. वह काफी देर तक मोर की अठखेलियों को निहारते रहे थे. मोर भी उनके साथ बड़े सहज हैं. पूरा वीडियो देखें.