PM Modi ने `यशोभूमि` का किया उद्घाटन, जन्मदिन पर देशवासियों को दी `महासौगात`
PM Modi Inaugurate Yashobhoomi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 73वें जन्मदिन के मौके पर दिल्ली के द्वारका 'यशोभूमि' का उद्घाटन किया. दरअसल यशोभूमि इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर का नाम है जिसे पीएम मोदी ने आज राष्ट्र को समर्पित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान यहां कुम्हार और मोचियों से भी मुलाकात की.