Namo Bharat: मुझे मरते-मरते चलने की आदत नहीं, PM Modi ने Rapid Rail के उद्घाटन में कही बड़ी बात
Rapid Rail in UP: पीएम मोदी ने नमो भारत यानी भारत की पहली रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाने के बाद साहिबाबाद में बड़ी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा, मुझे छोटे सपने देखने की आदत नहीं है, ना ही मरते मरते चलने की आदत है. आज हम शिलान्यास भी करते हैं और उद्घाटन भी. 10 साल में पूरी रेल की तस्वीर बदल जाएगी.