मदरसों में गूंजेगी मोदी के `मन की बात`, BJP के अल्पसंख्यक मोर्चे की तैयारी
Apr 08, 2023, 16:27 PM IST
Mann ki Baat 100th Episode : मदरसों में 'मन की बात' का प्रसारण होगा. पसमांदा मुसलमानों को साधने की तैयारी बीजेपी की ओर से हो रही है.100वें एपिसोड का 100 मदरसों में प्रसारण किया जाएगा.अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बासित अली ने ये जानकारी दी है. मजार, सूफी संतों के बीच ये कार्यक्रम किए जाएंगे.