Video: गेमर्स से मिले पीएम मोदी, `NOOB` के बहाने बगैर नाम लिए निशाने पर राहुल
PM Modi with Online Gamers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात की. इस दौरान गेमर्स ने गेमिंग में इस्तेमाल होने वाले NOOB शब्द का मतलब पीएम मोदी को बताया तो पीएम मोदी ने बगैर नाम इस शब्द के बहाने राहुल गांधी पर तंज कस दिया. पीएम मोदी ने कहा कि अगर नूब का मतलब Player Who Can't Play Well तो राजनीति का नूब कौन है आप खुद ही समझ जाओगे.