विदेशी आवाज के साथ हिंदी सुरों से दिल जीतने वाली जर्मन सिंगर से मिले पीएम मोदी
Ram Aayenge by German Singer: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के पल्लादम में जर्मन सिंगर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन से की. कैसेंड्रा माई स्पिटमैन वही विदेशी सिंगर हैं जिन्होंने राम आएंगे गाने को गाया था और उनकी आवाज में यह गाना काफी वायरल भी हुआ था. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने मन की बात में भी इस गाने का जिक्र किया था.