सदन में दिए नीतीश के `सेक्स ज्ञान` पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, कहा- और कितना नीचे गिरोगे
Nov 08, 2023, 17:09 PM IST
PM Modi on Nitish Kumar: जनसंख्या नियंत्रण पर सदन में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अमर्यादित बयान की गूंज मध्य प्रदेश चुनाव में भी सुनाई दी. गुना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बगैर नाम लिए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि INDIA Alliance के नेता ने विधानसभा के अंदर ...जिस सभा में माताएं बहनें भी मौजूद थी जिस बात पर कोई चर्चा भी नहीं कर सकता है, ऐसी भद्दी बातें की ...कोई शर्म नहीं की.