Kalki Dham Mandir Sambhal: क्या है कल्कि धाम?, आखिर क्या है इसका भगवान विष्णु और श्री राम से कनेक्शन?
Kalki Dham Mandir Sambhal: जिस धरती पर भगवान विष्णु के आखिरी अवतार का जन्म होने की मान्यता है, उस पवित्र जगह पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कल्कि भगवान के मंदिर का शिलान्यास किया. यूपी के संभल के एंकरा कंबोह इलाके में कल्कि मंदिर बनने जा रहा है, जिसका शिलान्यास पीएम मोदी ने सोमवार को किया. अब आपके दिमाग में कई सवाल उठ रहे होंगे, आखिर कल्कि मंदिर कैसा बनेगा, क्या हैं इसकी खासियत और क्यों भगवान विष्णु के कल्कि अवतार को रहस्यमयी कहा जाता है. इस रिपोर्ट से सभी सवालों के जवाब जानिए