VIDEO: वाराणसी में PM Modi ने `पप्पू चाय वाला` की दुकान पर ली चाय की चुस्की, रोड शो के बाद उतारी थकान
Mar 04, 2022, 22:45 PM IST
वाराणसी में रोड-शो के बाद पीएम मोदी ने फेमस पप्पू की दुकान पर चाय पीने पहुंच गए. यहां उन्होंने कुल्हड़ वाली चाय का आनंद लिया. पीएम मोदी को अचानक वहां देख लोग हैरान रह गए. देखते ही देखते दुकान के बाहर भारी भीड़ जुट गई.