PM Modi Azamgarh Visit: `इंहा पे जहाज उतरे के ठिकाना हो गइल...`, आजमगढ़ की धरती से भोजपुरी में बोले पीएम मोदी
PM Modi Azamgarh Visit: यूपी समेत देश को बड़ी सौगात मिली है. पीएम मोदी ने आजमगढ़ से करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पहले लोग चुनाव से पहले शिलान्यास का पत्थर गाड़ देते थे, फिर पत्थर और नेता दोनों गायब, लेकिन अब एक साथ इतने एयरपोर्ट, AIIMS, IIM का उद्घाटन हो रहा है, मोदी अलग मिट्टी का इंसान है.