बाघों और हाथी के बीच नजर आए पीएम मोदी, जंगल सफारी में दिखा PM का डैशिंग लुक
Apr 09, 2023, 11:27 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सफारी लुक देखने को लिखा है. कर्नाटक के हाथियों के शिविर के बीच उनका ये लुक सुर्खियों में हैं. वो खुली जीप में थेप्पाकाडू एलिफैंट कैंप में पहुंचे. हाल ही में द एलिफेंड व्हिसपरर्स को डॉक्यूमेंट्री श्रेणी में ऑस्कर मिला था. आज ही प्रधानमंत्री बाघ गणना के आंकड़े जारी करेंगे.