AIIMS Inauguration: आज देश को पीएम मोदी देंगे कई सौगात, रायबरेली को AIIMS की सौगात
AIIMS Inauguration: आज पीएम मोदी देश को कई तोहफे देने वाले हैं. देश को 5 AIIMS की सौगात मिलने जा रही है. रायबरेली में भी AIIMS का लोकार्पण होगा. इसके साथ ही 534 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन और शिलान्यस भी पीएम मोदी करेंगे.