Modi 3.0 Cabinet List: नई कैबिनेट..कौन-कौन सेट? चिराग और मांझी का मंत्री बनना लगभग तय
Modi 3.0 Cabinet List: इस बार नरेंद्र मोदी सबसे बड़ी मंत्रिपरिषद के साथ शपथ ले सकते हैं. इसमें लगभग 60 मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है, सबसे ज्यादा जगह बिहार को मिल सकती है. जानिए नई मंत्रिपरिषद में किन-किन चेहरों को जगह मिल सकती है?