Video: बीच चौराहे पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में चोर को दिया `धप्पा`, देखें वायरल CCTV Video
Viral Video: चोर कितना भी शातिर क्यों न एक न एक दिन कानून के शिकंजे में फंस ही जाता है. कर्नाटक के तुमकूमर में पुलिस ने स्कूटी पर भाग रहे चोर को फिल्मी स्टाइल में धप्पा देकर दबोच लिया. हालांकि चोर ने पुलिस को बहुत छकाया लेकिन वो पुलिस के शिकंजे में आ ही गया. जानकारी के मुताबिक पुलिस कई दिनों से पुलिस की तलाश कर रही थी.