viral video: बालम थानेदार चलावे जिप्सी गाने में सरकारी पिस्टल के साथ नाचने का रील हुआ वायरल
अभी आगरा में आशिक मिजाज़ इंस्पेक्टरो को यूपी के लोग भूल भी नहीं पाए थे की एक और ऐसा वीडियो वायरल हो गया जहां खाकी का मजाक उड़ाते हुए एक सिपाही अपनी प्रेमीका को सरकारी पिस्टल के साथ पंजाबी गाने में रील बनाता दिखाई दे रहा है. मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी गाना पर बनी ये रील बहुत तेजी से वायरल हो रही है.