Viral Video: सिपाही ने खाकी का रौब दिखाकर युवक को बुरी तरह पीटा, SP ने दिये जांच के आदेश
Azamgarh Police Viral Video: आजमगढ़ में वर्दी के रौब में एक पुलिस सिपाही का युवक को बुरी तरह से पीटते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी ने जांच के आदेशे दिये हैं. वीडियो फूलपुर कोतवाली के मुड़ियार का बताया जा रहा है. खानपुर मुड़ियार गांव निवासी पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद में निपटारे को फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में तैनात डायल यूपी 112 की पीआरवी 1060 मौके पर पहुंची. जहां एक मनबढ़ सिपाही मौके पर पहुंचा और युवक को लात-घूसों से पीटने लगा. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है.