Watch Video: आखिर क्यों ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, 80 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए पूरा मामला
Oct 18, 2022, 13:27 PM IST
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस प्रशासन की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक लाखों रुपये की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भी ग्रामीणों पर लाठियां भांजी और मामले को शांत कराया. हालांकि, पथराव और लाठीचार्ज में आधा दर्जन से ज्यादा महिलाएं घायल हुई हैं. इसके अलावा कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं. फिलहाल, पुलिस प्रशासन के आला अफसर पत्थरबाजी करने वाले पत्थरबाजों के खिलाफ जांच कर सख्ती से कार्रवाई में जुट गई हैं. देखें वीडियो...