Watch Video: कैदी ने सिपाही पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, खाया जहर
Oct 30, 2022, 02:00 AM IST
उत्तर प्रदेश के महोबा में सनसनीखेज मामला सामने आया है. महोबा जिला उपकारागार में पुलिसकर्मी की प्रताड़ना से परेशान कैदी ने जेल में जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक जहर खाते ही कैदी की हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में जेल प्रशासन ने कैदी को सरकारी एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. कैदी द्वारा गंभीर आरोप लगाकर जहर खाने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. आपको बता दें कि महोबा जिला उपकारागार में तकरीबन ढाई साल से 307 के मामले में जमाल 10 साल कैद की सजा काट रहा था. जानकारी के मुताबिक जमाल ने जेल में तैनात पुलिस कांस्टेबल दिलीप कुमार पर मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. कैदी ने बताया कि कांस्टेबल रोजाना उसे प्रताड़ित करता हैं, जिससे वह काफी परेशान हो गया था. आज उसने पास में रखी हेयर डाई का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. देखें वीडियो...