कांवड़ उठाकर बाहुबली बनने चले दारोगाजी का दम फूला, वायरल हुआ वीडियो
Jul 13, 2023, 22:09 PM IST
कांवड़ उठाकर दारोगाजी निकले थे रंगबाजी करने, लेकिन हवा टाइट हो गई.कांवड़ के साथ 40-50 किलो वजन उठाना आसान नहीं.ऐसे ही एक दरोगाजी ने 40-50 किलो वजनी कांवड़ उठाई.लेकिन कांवड़ उठाते ही उनका दम फूलने लगा. एक मिनट से ज्यादा कांवड़ नहीं संभाल पाएं साहब.दूसरों को आगे आकर कांवड़ अपने कंधे पर लेनी पड़ी