Video: पहले दारोगा का मारा थप्पड़, फिर बाल खींचकर की पिटाई
Varanasi News: उत्तर प्रदेश में पुलिस के साथ मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बरेली के बाद अब काशी यानी वाराणसी में दारोगा की पिटाई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग पुलिसवालों से बहस करते-करते एक दारोगा को थप्पड़ जड़ देते हैं इसके बाद दारोगा के बाल खींचकर उसे पीटने लगते हैं. जानकारी के मुताबिक जेल में हत्या की सजा काट रहे कैदी की मौत के बाद परिजन पुलिस से भिड़ गए और बात यहां तक जा पहुंची.