पुलिसवाले ने सांप को मुंह से CPR देकर बचाई जान, वीडियो देख लोगों की अटकी सांसें
CPR to Snake: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक पुलिसकर्मी ने सांप को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई. पुलिसकर्मी ने CPR देकर सांप के शरीर से कीटनाशक को निकाल कर उसकी जान बचाई. अतुला नाम के पुलिसकर्मी के इस परोपकारी काम की हर तरफ तारीफ हो रही है. जानकारी के मुताबिक अतुला अब तक सैकड़ों सांपों की जान बचा चुके हैं.