Jalaun: जालौन में हाईवे पर पुलिस वाले का स्टंट वीडियो वायरल, कौन काटेगा चालान
Nov 16, 2022, 20:28 PM IST
Jalaun Policeman Stunt On Bike: जालौन में एक पुलिस वाले का बाइक पर स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो जालौन औरैया हाईवे का बताया जा रहा है, जिसमें एक वर्दीधारी बाइक पर स्टंट करता दिख रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सवाल उठ रहा है कि जब वर्दीधारी बाइक पर स्टंट करेंगे तो कानून की रखवाली कौन करेगा.