गाड़ी से उतरकर मामूली चीज चुराते दिखे पुलिसवाले, सोशल मीडिया पर हो रही थू-थू
Jan 04, 2023, 10:36 AM IST
Begusarai Police Viral Video: जिन कंधों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, जब वह पुलिसकर्मी लकड़ी जैसी चीज चुराते दिखें तो यह बड़े ही शर्म की बात है. मामला है बिहार के बेगूसराय का. जहां पुलिस वाले पीसीआर गाड़ी से उतरकर अलाव के लिए लकड़ियां चुराते दिखे. वीडियो बेगूसराय का बखरी बाजार का बताया जा रहा है. वोडियो देखने के बाद हर कोई बिहार पुलिस पर थू-थू कर रहा है.